इटखोरी के पितीज स्थित कलाली चौक में दो दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज स्थित कलाली चौक पर इन दिनों दुकानों में लगातार चोरी की घटना घट रही है। इस घटना से दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। बीते रात्रि कलाली चौक में धर्मदेव यादव के किराना दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर गला में रखे रुपए की चोरी कर फरार हो गया। वही पोखन प्रजापति के पान गुमटी के ताला तोड़कर गले में रखें कुछ पैसे की चोरी की है। बताते चलें कि 4 दिन पहले कलाली चौक के समीप चार दुकानों में चोरी हुई थी। लोगों का कहना है कि शराब पीकर लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पितीज के विभिन्न दुकानों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है। वही शराब पीकर चोरी की योजना बना कर चोरी को अंजाम देते हैं।