खोड़ी पहाड़ी पूजा में शामिल हुए विधायक मांगी लोगों की खुशहाली

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड के बिरदह पंचायत के रेंगड़पहाड़ी गांव के पास शनिवार को खोड़ी पहाड़ी पूजा में विधायक समीर महंती शामिल हुए।
विधायक ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।मौके पर कमेटी के धनंजय करुणामय,अमर हांसदा, बैद्यनाथ महाली, गौतम दास, बुवाई दास, पूर्णचंद्र हांसदा, असित कुमार करुणामय, रूपचांद हांसदा, हरेन महाली, हरिश्चंद्र महाली, राजेश्वर महतो, श्यामल कुमार महतो, रूद्र प्रताप महतो, हरिपद मंडल, खोकन महाली, धर्म दास हांसदा, संजय राणा, चांद गोप, प्रकाश हेमंत, अरूण कुमार हांसदा, लोसो हांसदा, अजय करुणामय, सुनील कुमार सोरेन, सुबोध टुडू, खगेश्वर महाली, जगदीश महाली, कृष्णपद महतो, देवाशीष मंडल, राजेश गोप, प्रभु हांसदा, मदन महाली, महादेव करुणामय, चंद्रशेखर करुणामय, अखीलेश्वर करुणामय समेत अनेक लोग उपस्थित थे।