Education

जाने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के संबंध मे (National Student Day)

न्यूज़ लहर संवाददाता
दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) <

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक भारतीय छात्र संगठन है। जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद् का नारा है – ज्ञान, शील और एकता। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विगत कई वर्षों से राष्ट्रहित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है। साथ ही समय-समय पर युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित में सजग रखकर देश के प्रति अपने दायित्वों का बोध भी कराता आया है।

> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की स्थापना <

वैसे तो एबीवीपी की स्थापना 1948 में हो चुकी थी लेकिन औपचारिक रूप से इसकी स्थापना 09 जुलाई 1949 को हुई जब इसका पंजीकरण हुआ। इसकी स्थापना छात्रों और शिक्षकों के एक ग्रुप ने मिलकर की थी। अपने शुरूआती दौर में इसकी सक्रियता नाममात्र की ही थी। लेकिन 1958 में मुंबई के प्रोफ़ेसर यशवंतराव केलकर को इसका मुख्य संयोजक बनाने के बाद इसकी सक्रियता काफी बढ़ गई और इसने देश भर में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया। इसलिए प्रो० यशवंतराव केलकर को ही वास्तविक संस्थापक सदस्य माना जाता है।

> अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) का आधिकारिक स्लोगन <

एबीवीपी का आधिकारिक स्लोगन है– ज्ञान, शील और एकता। यानी कि इस छात्र संगठन और इसके सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि यह इन तीनों शब्दों को केवल शब्द न माने बल्कि इनके गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहें।
सौजन्य: इंटरनेट

Related Posts