शिवमंदिर के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर स्थित शिवमंदिर के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक कि मौत व दो गम्भीर रूप से घायल दो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया गया। जहाँ प्रभारी सुमित जयसवाल, चिकित्सक अजित कुमार व डॉ मृतुन्जय सिंह ने दोनों घायलों को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार थे। दोनों मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमे एक कि मौत व दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की पहचान हजारीबाग इचाक गांव के 30 वर्षिय रियाज आलम, 25 वर्षिय साहीद आलम के रूप में किया गया है। वही मृतक का नाम इटखोरी प्रेमनगर के 45 वर्षिय चिलिया ऊर्फ चिलिता मल्हौर के रूप में किया गया है। घटना शनिवार 7: 30 बजे की है। इटखोरी थाना को सुचना मिलते ही एसआई गौतम कुमार दास अपने दल बल के साथ इटखोरी स्पताल पहुंच मृतक की शव अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।