Crime

मेले से दो सौ किलो मेवा पेड़े जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :दुमका फ़ूड इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मेले से दो सौ किलो नकली पेड़े को जब्त किया है।अमित कुमार को लगातार मेले में धड़ल्ले से मिलावटी पेड़े बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त जगह पर जा कर पेड़े की सैम्पल की जांच करवाई। जाँच के बाद पाया की वाकई मेले में मिलावटी पेड़े की बिक्री हो रही थी।उन्होंने आठ दुकानों पर करवाई करते हुए पेड़े को जब्त कर लिया।साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी है की वे फिर से ऐसी गलती ना करें।

Related Posts