8 वर्षीय छात्र रिशु कुमार को एक विषैले सर्प ने काटा, हुई मौत। परिजनों ने शिक्षक पर मौत का लगाया आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा के चौपारण थाना क्षेत्र के अमरोल स्थित धवईया गांव के भुवनेश्वर भुइयां के 8 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार को एक विषैले सर्प ने काट लिया। घटना रविवार दिन 1 बजे की है। सर्पदंश के बाद घायल बालक के परिजनों ने उसे इटखोरी प्रखंड के करनी गांव झाड़-फूंक के लिए ले आए। जहां घंटो तक घायल बालक का झाड़-फूंक किया गया। फिर मामला बिगड़ता देख उसे इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिए हैं। घायल बालक के परिजनों ने बताया की वह दोपहर में तोता निकालने के ख्याल से एक महुआ पेड़ के खौंधे (घोंसला) में अपना बायां हाथ डाल दिया। जहां पहले से काल बनकर बैठा एक विषैले सर्प ने उसके हाथ में काट दिया। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, हजारीबाग सदर अस्पताल ले कर पहुंचे तो डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद रिशु का परिजनों ने अपने घर ले आया, जिसके बाद माँ की दिल नहीं माना तो बेटे को लेकर रात में इटखोरी प्रखंड के ढोठवा गाँव के तांत्रिक के पास लेकर गई,जिसके बाद वहां के लोगों ने कहा की हम कुछ नहीं कर सकते हैं।रिशु कुमार शव को उत्कर्मी उच्च विद्यालय बृजादास लखावर में सृपदंश से मृत हुए बच्चे के शव के साथ जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र राणा के साथ ग्रामीण और अभिभावक विधालय पहुंचे। मुआवजे की मांग कर रहे हैं, परिजनों का आरोप है की रिशु कुमार कल स्कूल गया था और स्कूल से ही बाहर गया था। बच्चे को सर्प ने 11:00 बजे ही डस लिया था, जिसके बाद स्कूल के शिक्षक ने डिटोल वगेरा लगा कर बच्चे को दो घंटे तक स्कूल में ही रखा। जब ज्यादा सीरयस होने लगा तब हम लोगों को 1:00 बजे के बाद सुचना दिया। बच्चे की माँ की केहना की शिक्षक के लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुआ है।शव रखकर विद्यालय का तालाबंदी कर दिया गया है। सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची चौपारण पुलिस ने आवेदन के आधार पर कार्यवाई की बात की है।*