घर सफर के लिए निकले तो समाचार अवश्य पढ़ें,ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो के चलते ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण निम्न ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ।
1. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अलपुझा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/07/2023, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 14/07/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी । मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा ।
2. ट्रेन संख्या 12835 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी ।
3. ट्रेन संख्या 18637 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 15/07/2023 को अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलूरु, विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी ।