Regional

जनसंख्या स्थिरता के लिए जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राजधानी रांची में जनसंख्या स्थिरता अभियान के तहत सिविल सर्जन कार्यालय में जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया । इसमें स्काउट एण्ड गाइड, एन0एस0एस0 राज्य स्तरीय परामर्शी , पदाधिकारी, समन्वयक एवं निदेशक एवं जिला स्तर से सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी सह नोडल पदाधिकारी, जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्तरीय अन्य कर्मी उपस्थित थे। रैली सिविल सर्जन कार्यालय से मेन रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चैक तक गई।


डा0 लाल मांझाी,नोडल पदाधिकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन ने कहा कि जनसंख्या स्थिरता सूचकांक (PSI) एक आँकड़ा है जो मापता है कि समय के साथ एक चर कितना बदल गया है , और इसका उपयोग वर्तमान जनसंख्या के लिए एक सांख्यिकीय मॉडल की प्रयोज्यता की निगरानी के लिए किया जाता है।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा प्रथम चरण के अंतर्गत जिले में मोबिलाइजेशन पखवाड़े ( दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा ) का संचालन किया जा रहा है।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दूसरे चरण के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर नसबंदी के लिए विशेष परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा संस्थानों पर जिसमें नसबंदी, आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन की सेवाएं दी जाएंगी.
जिसका थीम होगा आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प। इस दौरान दिनांक 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर दंपती सम्पर्क पखवाड़ा एवं परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

Related Posts