Crime

प्रेमिका ने की बेवफाई तो प्रेमी ने कर लिया आत्महत्या ……. आत्म हत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा , शोशल मीडिया पर स्टेटस भी किया था अपडेट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में 17 दिनों के अंदर दो युवकों ने प्रेम प्रसंग में आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली।आत्म हत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा ,सोशल मीडिया पर स्टेटस भी अपडेट किया था।
आपको बता दें कि लहर बंजारी गांव निवासी कामेश्वर बैठा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार बैठा (17) ने देर रात्रि एक सुसाइड नोट लिख कर अपने घर में छोड़ था। युवक अपने जीवन लीला समाप्त करने से पहले अपनी सुसाइड नोट और एक निजी पोस्ट शोशल मीडिया पर अपडेट करने के बाद गांव के निकट स्थित एक सरकारी जर्जर भवन में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। लोगों को युवक की आत्महत्या करने की जानकारी तब हुई, जब युवक ने अपनी आत्महत्या करने की जानकारी शोशल मीडिया पर अपडेट किया। हालाकि आत्महत्या से जुड़ी स्टेटस देखने के बाद परिजन सहित उसके दोस्तों ने रविवार के देर रात्रि तक युवक का खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने गांव के निकट स्थिति एक सरकारी जर्जर भवन में उसका शव एक फंदे से झूलता हुआ देखा। युवक आत्म हत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा है की वो गढ़वा जिले के रामबाण निवासी एक युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। लेकिन युवती ने बेवफाई कर अपने गांव के ही एक लड़का के साथ प्यार करने लगी है। युवक ने अपनी सुसाइड नोट में यह भी लिखा था की जब वह अपने प्रेमिका के साथ तीन वर्ष पूर्व बात करना शुरू रु किया था, तो दोनों ने एक कसमें भी खाई थी जिसमें दोनों ने वादा किया था की हम दोनों के जिंदगी में अगर कोई तीसरा दाखिल करेगा तो ओ दोनों अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेंगे । लेकिन प्रेमिका ने अपनी जीवन में एक युवक को दाखिल कर लिया।जिसके बाद प्रेमी युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । युवक ने अपनी सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका का नाम उसके नए बॉय फ्रेंड का नाम और पता भी लिखा है । युवक ने सुसाइड नोट में दो स्थान बनाया है ।पहली स्थान पर अपनी प्रेमिका के बारे में लिखा है तो दूसरे स्थान पर अपने मां बाप और अपने दोस्तों के लिए लिखा है । दूसरे स्थान पर युवक ने लिखा है की मुझे माफ कर दीजिएगा मम्मी पापा और मेरे सभी भईया इसमें आप लोगों का कोई गलती नहीं है।हमारा सफर यही तक था। मेरे मरने के बाद किसी के ऊपर केस दर्ज मत कीजिएगा। इधर इस बाबत उंटारी रोड थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।

Related Posts