गांव में जंगली हाथी घुसी, तीन ग्रामीणों को पटक कर किया जख्मी, एक की हुई मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार अहले सुबह झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और 2 किसान सहित तीन लोगों को रौंद दिया है।हाथी के हमले से एक 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।दोनों घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह 5:30 बजे के आसपास टांगरानी में खेत से लौट रहे 55 वर्षीय किसान जयपाल सोय को हाथी ने पटक दिया। गनीमत रही कि हाथी किसान को मरा हुआ समझकर आगे की ओर बढ़ गया।किसान के हाथ और पैर में चोट आई है। दूसरी घटना टिंटीडीह पंचायत के बोड़ामतलिया गांव के समीप की है। जहां सुबह करीब 6 बजे के आसपास नाले के पास शौच करने गए एक 55 वर्षीय किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला।मृतक की पहचान युधिष्ठिर महतो उर्फ गुड्डू महतो के रूप में की गई है।मृतक बोड़ामतलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। तीसरी घटना खीरी- भालूबासा के समीप करीब 7: 25 बजे की है।यहां भी हाथी ने 18 वर्षीय युवक सुमित पांडा नामक युवक को पटक कर घायल कर दिया है। गंभीर रूप से घायल युवक को ईलाज के लिए आदित्यपुर शिवा नर्सिंग होम ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी बोड़ाम तलिया पहाड़ी के आसपास ही जमा हुआ है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजनगर थाना एवं वन विभाग को दे दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है।