Uncategorized

रोवाम गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर चापाकल का किया मरम्मत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

पीएचईडी विभाग की निष्क्रियता से परेशान सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत रोवाम गांव के बाजार में श्रमदान कर चापाकल बनवाया गया। मुंडा बुधराम सिद्धू एवं पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चाम्पिया ने अपने खर्च व ग्रामीणों की मदद से रोवाम गांव के बाजार के चापाकल की मरम्मति करवाई। उन्होंने बताया की चापाकल पिछले डेढ़ वर्षों से खराब था। इसे ठीक करने के लिए पंचायत व अन्य स्तर से विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई थी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चापाकल की बोरिंग काफी गहरा है। इस कारण इसका पानी काफी मीठा व स्वच्छ रहता है। इसी कारण सारे ग्रामीण इस चापाकल का पानी इस्तेमाल करते थे। जब से यह चापाकल खराब हुआ है तब से हम ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी।

Related Posts