रोवाम गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर चापाकल का किया मरम्मत

न्यूज़ लहर संवाददाता
पीएचईडी विभाग की निष्क्रियता से परेशान सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत रोवाम गांव के बाजार में श्रमदान कर चापाकल बनवाया गया। मुंडा बुधराम सिद्धू एवं पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चाम्पिया ने अपने खर्च व ग्रामीणों की मदद से रोवाम गांव के बाजार के चापाकल की मरम्मति करवाई। उन्होंने बताया की चापाकल पिछले डेढ़ वर्षों से खराब था। इसे ठीक करने के लिए पंचायत व अन्य स्तर से विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई थी। लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चापाकल की बोरिंग काफी गहरा है। इस कारण इसका पानी काफी मीठा व स्वच्छ रहता है। इसी कारण सारे ग्रामीण इस चापाकल का पानी इस्तेमाल करते थे। जब से यह चापाकल खराब हुआ है तब से हम ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी।