Crime

अपराध पर नकेल लगाने के लिए राज्य के सभी 31 जेलाें में लगेगा मोबाइल को ट्रैक करने वाला उपकरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : प्रदेश के जेलों से संगठित गिरोह चलाने वाले अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए राज्य सरकार तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य के सभी 31 जेलाें में मोबाइल को ट्रैक करने वाला उपकरण नॉन-लीनियर जंक्शन डिटेक्टर (एनएलजेडी) लगाया जायेगा।इससे जेल में बंद अपराधी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।यह कार्य अगले तीन माह में पूरा हो जायेगा। इसके लिए गृह विभाग ने जेल मुख्यालय को राशि आवंटित कर दी है। वहीं जेल मुख्यालय के स्तर पर एनएलजेडी लगाने वाली कंपनी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है।यह उपकरण किसी भी मोड में चाहे ऑन हो या ऑफ हो, वह मोबाइल का पता लगा लेगा। गौरतलब हो कि पुलिस विभाग को अनेकों बार जेल से धमकी भरे फोन आने की शिकायतें मिलती रही है। जिसको लेकर राज्य के विभिन्न जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान संयुक्त रूप से जिलों में छापेमारी करते रहें हैं। इस दौरान मोबाइल फोन और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद होते रहे है। जिसको जिस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने पहल करते हुए,मोबाइल को ट्रैक करने वाला उपकरण नॉन-लीनियर जंक्शन डिटेक्टर (एनएलजेडी) लगाया जा रहा है।

Related Posts