Crime

राजधानी रांची में निजी सुरक्षाकर्मी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, गिरफ्तार

राजधानी रांची में निजी सुरक्षाकर्मी की धारदार हथियार से मारकर हत्या, गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ स्थित एक अपार्टमेंट में नशा करने के दौरान हुए विवाद में पंच 55 वर्षीय निजी सुरक्षाकर्मी विद्यानंद शर्मा की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोप में संजय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जहां गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में अपार्टमेंट के गार्ड विद्यानंद शर्मा की हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर
सिटी एसपी शुभांशु जैन, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और ओपी प्रभारी मीरा सिंह पहुंच गए। उन्होंने मामला को गंभीरता से लेते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, और 4 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयोग किए गए तेज धारदार हथियार भी बरामद कर लिया।
वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मधुकोड़ा पेट्रोल पंप निवासी बताया जा रहा है।

Related Posts