वंदे भारत ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: आज सुबह भोपाल से राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन की बोगी में आग लग गई। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मबच गया। वही समय रहते ट्रेन को रोककर, आग को बुझा लिया गया। इससे सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भोपाल से राजधानी दिल्ली के लिए हाईटेक वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।इस दौरान जब ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई, तब बैटरी के कारण c 14 बोगी में कुरवइ स्टेशन के पास बैटरी में आग लग गई। लपटें निकलने लगी। जिसे समय रहते देख लिया गया।इस बोगी में लगभग 36 यात्री थे। रेलवे कर्मियों ने मौके पर रहते हुए ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचकर आग को बुझाया। उसके बाद ट्रेन में मरम्मत के बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।