एक और अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, विभिन्न ब्रांड के 31 पेटी शराब बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की सुबह दलमा के तराई में एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है।छापामारी के दौरान 31 पेटियों में आरएस, एमसी, आईबी, आरसी समेत अन्य ब्रांडों का शराब बरामद हुआ है।
उत्पाद विभाग के अधिकारी निर्भय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पंचायत अंतर्गत काठजोड़ के खड़िया बस्ती में छापामारी अभियान में अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ। छापामारी के दौरान 31 पेटियों में आरएस, एमसी, आईबी, आरसी समेत अन्य ब्रांडों का शराब बरामद हुआ।इसके साथ ही इन ब्रांडों के कॉर्क, ढक्कन और लेबल स्टीकर भी बरामद किया गया।छापामारी में विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल भी मिली है।खड़िया बस्ती में एक मकान पर की गई छापामारी में नकली शराब बनाने के लिए उपयोग में लाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया है।