Health

रक्त सेवा सदस्य संगठन ने जरूरतमंदों को बेहतर सेवा देने के लिए की बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : पश्चिम सिंहभूम जिला में
रक्त सेवा सदस्य संगठन ने जरूरतमंदों को बेहतर सेवा देने के लिए की बैठक गुवा रक्त सेवा सदस्य संगठन के रक्त वीरों ने सामुदायिक भवन किरीबुरु में 17 जुलाई की देर रात बैठक की ।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंधिया एवं अरविन्द चौहान ने की । बैठक के दौरान ही संगठन के सदस्यों ने सारंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह रक्त सेवा सदस्य ग्रुप के संस्थापक संतोष कुमार पंडा के जन्मदिन मनाकर केक काटा तथा उन्हें निरंतर ऐसे ही सेवा जरूरतमंदों को करने हेतु आशीर्वाद दिया ।

श्री पंडा ने बताया यह ग्रुप समाज की ही है और समाज के लिए ही समर्पित है बैठक में संगठन के सदस्यों ने बताया इस ग्रुप में किसी रक्तदाता को व्यक्तिगत तौर पर रक्तदान करने के लिए नहीं कहा जाता है बस रक्त की जरूरत की ग्रुप एवं स्थान लिख दिया जाता है lइसके बाद इस ग्रुप से जुड़े सदस्यों में रक्तदान करने की होड़ लग जाती है रक्तदान करने एवं समाज सेवा करने ऐसी अद्भुत देश प्रेम एवं समाज प्रेम देख कर आप फक्र महसूस करेंगे बैठक में संगठन के सदस्यों ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य इस संगठन से अधिक से अधिक युवाओं व अन्य वर्ग के लोगों को जोड़कर रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्तदान कर जान बचाना है । रक्तदान करने वाले लोगों को संगठन आगामी दिनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करेगी ।संगठन अन्य शहरों के रक्तदान करने वाले संस्थाओं से भी आपसी समन्वय स्थापित करने का कार्य कर रही है, ताकि किसी जरूरतमंदों को खून के लिये एक पैसा नहीं देना पडे़ 1 बैठक में सुनील पासवान, फैज अहमद, आदित्य बिहारी, डीके विश्वाल, इंतखाब आलम, जुबेर अंसारी, धीरेन्द्र सिंह, दीपक ठाकुर, सुदाम नायक, अमर दास, विश्वजीत मुखर्जी, दुशमंत महाकुड़, संजय नायक, विक्की, हंजला आदि मौजूद थे।

Related Posts