Crime

सांप ने पति पत्नी को डसा, पति की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का लगा आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला के आर आईटी थाना क्षेत्र पार्वतीपुर इंडस्ट्रियल एरिया निवासी बिरंचि महतो और उनकी पत्नी अंजना महतो को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान बिरंचि महतो की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने एमजीएम अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में मृतक बिरंचि महतो के पुत्र लखी नारायण महतो ने प्रेस को बताया है कि रविवार रविवार की रात लगभग 12:30 बजे के आसपास उनके पिताजी बिरंचि महतो और मां अंजना महतो को सांप ने डस लिया था। रात 1:30 बजे के लगभग वे लोग अपने मां और पिताजी को लेकर इलाज कराने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने अस्पताल में दवा नहीं होने की बात कह कर एक पर्चा थमा दिया। उन्हें बताया गया कि यह दवा आप बाहर से लेकर आए। रात भर दुकान बंद होने के कारण वे सुबह दवा लेकर अस्पताल पहुंचे। उससे पहले ही उनके पिताजी बिरंचि महतो की मौत हो गई। वही मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुत्र ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण उनके पिता की जान गई है। बरसात के कारण अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में सांप ग्रामीणों को काटते हैं और कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल होने के कारण लोग एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आते हैं। यहां जीवन रक्षक दवा नहीं है। जिसके कारण उनके पिताजी की मौत हुई है। इसमें अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है। अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Posts