सोनाली गोली काण्ड में पांच हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार,छह बच कर भागे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र मे विगत 15 जुलाई को हुए फायरिंग मामले का उदभेदन पुलिस ने कर दिया है।इस मामले मे कुल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही छह अपराधी पुलिस से बचकर भाग निकले हैं।
इस बाबत जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने कहा की बीती रात पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी में कुछ अपराधी एकत्र है, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सुचना के सत्यापन हेतु पुलिस की विशेष टीम मे छापेमारी की जहाँ पांच अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए। वहीँ पांच से छह अपराधी वहां मौजूद स्कार्पियो गाड़ी से फरार हो गए। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो तलवार एवं जिन्दा कारतूस पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुमित गोराई, सोनू सिंह, संतोष स्वामी, रुपेश महतो व आकाशदीप शामिल है।पुलिस के मुताबिक सुमित गोराई ने ही 15 जुलाई कों सुमित यादव पर फायरिंग की थी, साथ ही कहा की बाकियों के भी उक्त मामले मे संलिप्तता की जाँच पुलिस कर रही है।