Sports

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में क्वालीफाई करनेवाली रीता सावैयां के माता-पिता हुए सम्मानित…. गांव से निकलकर विश्वस्तरीय खेल के लिये क्वालिफाई करना गर्व की बात : ओपी प्रभारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चीन में होनेवाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये क्वालिफाई करनेवाली तीरंदाज रीता सावैयां के माता-पिता को स्थानीय पुलिस की ओर से सम्मानित किया गया है।पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित तांतनगर ओपी में सोमवार को रीता सावैयां के पिता सुशील सावैयां तथा माता सीनी कुई को बुलाकर सम्मानित किया गया। ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ के साथ मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओपी प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

 

जरूरत है तो बस उसकी प्रतिभा को निखारने एवं सहयोग करने की। ग्रामीण इलाके से निकल चीन के वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये क्वालिफाई करना गर्व की बात है। वहीं रीता सावैयां के माता-पिता ने कहा कि हमें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। यही आशा है कि बेटी विदेशी धरती पर पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करे। ज्ञात हो कि रीता सावैयां तातनगर ओपी क्षेत्र के छोटा कोयता गांव की रहनेवाली है। फिलहाल वह हरियाणा के सोनीपत नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाजी की कड़ी ट्रेनिंग ले रही है। वह पंजाब के भटिंडा में गुरूकाशी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिये रीता सावैयां का चयन पिछले महीने भुवनेश्वर में आयोजित चयन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स इसी माह 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू शहर में होगा जिसमें पूरी दुनिया के तीरंदाज भाग लेंगे। रीता सावैयां ने तीरंदाजी की शुरूआत सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र से की थी। मुख्य प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु ने उनको प्रशिक्षित किया था। गौरतलब है कि तीरंदाजी में तांतनगर प्रखंड उर्वरा साबित हो रहा है। इसी प्रखंड की प्रतिभाशालि तीरंदाज कोमालिका बारी तथा दीप्ति बोदरा भी आती है। कोमालिका बारी दो बार जूनियर वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। वहीं दीप्ति बोदरा भी राष्ट्रीय तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकी है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर सिंह सावैया तथा ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts