Uncategorized

74 वां वन महोत्सव कार्यक्रम चियांकी पहाड़ परिसर में पौधारोपण कर वित्त,वाणिज्यकर,खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने लोगों से पौधारोपण करने की अपील की

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में राज्य के वित्त,वाणिज्यकर,खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पौधारोपण से जिले को सुखा ग्रस्त होने से बचाया जा सकता है तथा पेड़ों से गर्मी में कमी भी देखने को मिलेगी।उन्होंने कहा कि घरों या परती पड़े ज़मीनों में अच्छे फलदार पौधे लगाने से भविष्य में अच्छी आमदनी हो सकती है। श्री उरांव ने कहा कि कई मायनों में हमारा राज्य प्राकृतिक रूप से धनी है लेकिन विगत कुछ वर्षों से वन प्रतिशत में कमी आना हमारे लिये चिंता का विषय है।हम सबको अधिक से अधिक पेड़ लगाने की ओर ध्यान देना चाहिये।वे आज मेदनीनगर के चियांकी पहाड़ के परिसर में 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।यह कार्यक्रम सामाजिक वानिकी प्रमंडल लातेहार की ओर से आयोजित किया गया था।

Related Posts