Crime

मोतिहारी से पीएफआई संगठन के ट्रेनर व मास्टरमाइंड उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब हुआ गिरफ्तार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: पटना एटीएस, एनआईए के साथ मोतिहारी की पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। पीएफआई संगठन के ट्रेनर व मास्टरमाइंड उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार किया है। एटीएस पटना, एनआईए और जिला पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से इसकी गिरफ्तारी की है। इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने की है। यह गिरफ्तारी चकिया थाना क्षेत्र के बांस घाट गांव से हुई है। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस याकूब से पूछताछ में जुटी हुई है।

पटना से पहुंची थी एटीएस की टीम

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि पटना के फुलवारी टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद चकिया के रहने वाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग देता दिखाई दे रहा है। याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी, लेकिन हर बार वह बार पुलिस और जांच एंजेसी को चकमा देकर फरार हो जाता था, लेकिन इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसे एटीएस की टीम अपने साथ ले गई।

Related Posts