World

भारत और नेपाल के बीच रेल परिचालन शुरू, जानें- रूट और किराया

न्यूज़ लहर संवाददाता
*नयी दिल्ली :भारत और नेपाल के बीच बेटी- रोटी का संबंध रहा है। अब इसे और भी मजबूती प्रदान कर दी गई है। दरअसल, दोनों देश को जोड़ने वाली ट्रेनें का परिचालन शुरू कर दिया गया है। *जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगी है
बीते रविवार से रेल लाइन के एक खंड का परिचालन शुरू हो चुका है। इसके बाद अब नेपाल इंडिया दोनों देशों के बीच लोगों के अवगवान में बढ़ोतरी देखी जायेगी। इसकी शुरुआत नेपाल के परिवहन मंत्री ने प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर की। इसके बाद बॉर्डर पर बसे लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3KM
बता दें कि कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस रेल लाइन को तैयार करने में भारत सरकार ने 783.83 करोड रुपए की अनुदान राशि दी है। बता दें कि जयनगर बिजलपूरा बरदीबास सीमा पाल रेल लाइन का 68.7 किलोमीटर लाइन इस प्रोजेक्ट का दूसरे चरण के तहत तैयार किया गया है।

दोनों देशों के बीच रिश्ते होंगे मजबूत

इस परियोजना के कार्यान्वयन से नेपाल के नए क्षेत्रों में विश्वसनीय, किफायती और तेज़ परिवहन आएगा। यह परियोजना वर्तमान में नेपाल में भारत द्वारा कार्यान्वित की जा रही कनेक्टिविटी परियोजनाओं की श्रृंखला का एक तत्व है। इससे भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो भारत सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति का उदाहरण है।

Related Posts