Uncategorized

दिल को झकझोर देने वाली सच्ची घटना…… बेटे की काॅलेज फीस के लिए मां ने बस के सामने कूदकर दे दी जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
तमिलनाडु:एक मां ने अपने बच्चे की फीस भरने के लिए बस के आगे खुद कर जान दे दी।यह घटना दिल को झकझोरने वाली है। जबकि माता पिता का कर्ज कोई भी कभी भी अदा नहीं कर सकता। माता-पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए किस कदर तक जा सकते है इसका एक दर्दनाक मामला देखने को मिला। हालांकि यह मामला कुछ पुरानी घटना है, लेकिन उन बच्चों को सीख लेनी वाली है जो अपने मां बाप का केंद्र नहीं करते।
बता दें कि एक मां ने अपने बेटे की काॅलेज की फीस देने के लिए खुद की जान दे दी ताकि उसके बेटे को रोड़ एक्सीडेंट में मुआवजा मिल सके।मामला तमिलनाडु के सेलम का है जहां बेटे के कॉलेज फीस के लिए एक मां ने चलती बस के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। ताकि मरने के बाद उसके बेटे को मुआवजा मिल जाए और वह अपनी कॉलेज की फीस भर दे यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बस से टकराने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान पपाथी (45) के तौर पर हुई है। वह एक कलेक्टर कार्यालय में सफाई कर्मचारी थी। महिला अपने बेटे को हाई एजुकेशन देना चाहती थी ऐसे में तमिलनाडु सरकार से वित्तीय मदद पाने के लिए 28 जून को चलती बस के सामने जान दे दी। पुलिस सुत्रों के मुताबिक, महिला को किसी ने सरकारी मुआवजे पाने के लिए ये तरीका बताया था कि अगर वह रोड़ एक्सीडेंट में मर जाती है तो सरकार उसके परिवार को मुआवजा देगी। महिला 15 साल से पति से अलग होने के बाद अकेले अपने बेटे का पालन पोषण कर रही थी और शख्स की सलाह पर महिला इस कदम को उठाने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने बस के सामने कूदने से पहले दो पहिया वाहन के आगे भी आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई और फिर से सड़क पार कर बस से टकरा जाती है जहां उसकी मौत हो गई।

Related Posts