झारखंड से आईएसआई का आंतकी गिरफ्तार, बिहार का है रहने वाला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड से इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का आतंकी गिरफ्तार होने की सफर आयी है।वह बिहार का रहने वाला है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर यह कार्रवाई की है।उसके पास से पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार हुए आतंकी का नाम शहबाज है।वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था। फिलहाल इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। वही गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है। खुफिया विभाग सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकी शाहबाज बिहार से आकर झारखंड के लोहरदगा में मुस्लिम युवकों को ट्रेनिंग दे रहा था।उसके पास से मोटिवेशन करने वाली वीडियो क्लिप, पंपलेट और कुछ पुस्तके बरामद की गई है। साथ ही भविष्य में झारखंड क्षेत्र में बड़े संगठन का नेटवर्क तैयार करने का रूपरेखा की भी जानकारी मिली है। वैसे भी झारखंड नक्सलियों और आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है।असल में झारखंड के सीमा से अनेक राज्यों का सीमा लगे होने के कारण अपराधियों को भागने में सुगमता होता है।