नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की,तीन की पिटाई, ग्रामीण गांव छोड़कर भागे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती दौना गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने देव कुमार प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी।बुधवार रात नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता दौना गांव पहुंचा।नक्सली कुछ ग्रामीणों को खोज रहे थे।इस दौरान नक्सलियों ने गांव के तीन लोगों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। गांव में दहशत है। कुछ ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी नक्सली गांव में आए थे, और कुछ ग्रामीणों को खोज रहे थे।हालांकि उस समय ग्रामीण नक्सली को नहीं मिले।जिस कारण नक्सली गांव से वापस लौट गए थे।जिससे बाद बुधवार देर रात नक्सली एक बार फिर गांव में आए और तीन ग्रामीणों को पकड़ लिया।तीनों की जमकर पिटाई करने के बाद एक ग्रामीण देव कुमार प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी।इधर जिले में कई वर्षों के बाद नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण की हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव तथा आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कुछ ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं।