Education

पंचायत प्रतिनिधियों ने पाठ्य पुस्तक का किया वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी स्थित रोड नंबर 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों से बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। इस दौरान वर्ग 2 के 19 बच्चों एवं वर्ग 4 के 18 बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बच्चों के बीज निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅ।
पंचायत प्रतिनिधि की ओर से मुखिया राजकुमार गौड, उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी, शिक्षिका सरिता, प्रियंका सरदार, जुल्तन टोपनो सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Related Posts