ब्राउन शुगर बेचने वाले पति पत्नी गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मानगो पुलिस ने कुमरूम बस्ती में छापेमारी कर 21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तुलसी कालिंदी और उसके पति बहादुर कालिंदी को गिरफ्तार किया है।वे दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तुलसी कालिंदी और उसके पति बहादुर कालिंदी को ब्राउन शुगर बिक्री करते पकड़ लिया।इस संबंध में
मानगो थाना के एसआई शंकर कुमार सिंह के बयान पर बहादुर कालिंदी, तुलसी कालिंदी, निशा कालिंदी और सूरज कालिंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।