पश्चिम सिंहभूम के रहने वाले पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार, गोली और पर्ची सहित अन्य सामान बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खूँटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम अनुज बोदरा और सुधीर बोदरा है। खूँटी पुलिस को जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडुग बोदरा अपने साथियों के साथ लेवी वसूलने के लिए इलाके में भ्रमणशील है।जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार नक्सली पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले हैं। पुलिस ने पांच गोली, पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, तीन मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया है।