पुलिस ने कार्रवाई नहीं की,छेड़खानी से परेशान नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान, लोगों ने सड़क जाम किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में छेड़खानी करने वाले के विरुद्ध सीतारामडेरा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, इससे परेशान नाबालिग 17 वर्षीय गौरी कुमारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे नाराज लोगों ने स्लैंग रोड़ जामकर हंगामा किया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा स्लैंग रोड़ निवासी गौरी कुमारी के पिता गोगो रविदास और मां पूनम मुखी को पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गौरी घर में अकेले रहती थी।इस दौरान बस्ती के प्रताप मुखी छेड़खानी करने लगा।इस संबंध में गौरी ने 23 मई को सीतारामडेरा पुलिस को लिखित शिकायत की थी। तत्कालीन थानाध्यक्ष अखेलेश्वर मंडल ने कार्रवाई नहीं की।इस बाबत एसपी को भी लिखित शिकायत की गई। यहां भी सुनवाई नहीं हुई।तब कोर्ट के माध्यम से केस दर्ज कराया गया। इस बीच कोर्ट में बयान दर्ज किया गया। वहीं आरोपी की मनमानी बढ़ गई। इससे परेशान हो कर गौरी कुमारी ने शुक्रवार की सुबह घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे लोगों में पुलिस के विरुद्ध आक्रोश है। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।