प्रेमिका को चाकू से मार कर जख्मी करने वाले सिरफिरे आशिक हुआ गिरफ्तार, गया जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत जरिया नहरटोली गांव में एक सिरफिरे युवक अर्जुन उरांव ने शादी से इनकार करने पर युवती पर जानलेवा हमला किया।उस सनकी युवक ने युवती को 8 बार चाकुओं से गोदा। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया है।
बताया जाता है कि आरोपी युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन युवती इससे इनकार कर रही थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर युवक ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया।घटना के संबंध में घायल युवती की माँ ने आरोपी युवक अर्जुन उरांव के खिलाफ बेड़ो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रबारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से खून से सना चाकू जब्त किया है।वहीं युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ साप्ताहिक बेड़ो बाजार में दुकान लगाता है। गुरुवार की शाम को तकरीबन 4 बजे घर में उसकी बेटी अकेली थी। उसी दौरान बेड़ो थानाक्षेत्र के हरिहरपुर जामटोली गांव निवासी आरोपी अर्जुन उरांव उनके घर में घुसा और बेटी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। पड़ोस में रहने वाले सोमरा मिंज अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।जहां युवती का इलाज चल रहा है।आरोपी को आज पुलिस जेल भेजेगी।