Crime

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, 3 जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला स्थित भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टीकर पर टोला में शनिवार के सुबह दो पक्षो से बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बलराम कुमार पिता रामेश्वरी साह, प्रकाश कुमार पिता गिरेंद्र कुमार व छोटू कुमार पिता बैजनाथ साह का नाम शामिल है। उक्त सभी घायलों को ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, यहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर एक पक्ष के छोटू कुमार ने बताया कि टीकर टोला स्थित खरीदी गई मेरे जमीन में दूसरे पक्ष के रामरती साह द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा है, इसे लेकर मेरे द्वारा शुक्रवार को श्रीबंशीधर अनुमंडल कार्यालय में उक्त जमीन पर धारा 144 किया गया था। इसकी प्रति स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय को भेजी गई थी, इसके बावजूद विपक्षियों के द्वारा सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए शनिवार को उक्त जमीन में मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जब हमलोग उन्हें उस जमीन में मकान बनाने से मना करने पहुंचे तो पहले से मौजूद रणविजय साह, दिग्विजय साह, ओमप्रकाश साह, परमल साह पिता रामरती साह तथा परशु साह आक्रोशित हो गए तथा हमलोगो के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में नामजद आरोपियों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर मामले की जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।

Related Posts