सीएम एकनाथ शिंदे की अचानक दिल्ली यात्रा से नई अफवाहें उड़ने लगीं
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार की एंट्री होने के साथ ही शिवसेना (शिंदे गुट) में नाराजगी की खबरों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे की अचानक दिल्ली यात्रा से नई अफवाहें उड़ने लगीं हैं। सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।शिंदे की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ‘अचानक’ यात्रा ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में एनसीपी (NCP) के अजित पवार के सरकार में शामिल होने को लेकर शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में मतभेद की खबरें मिलीं थीं।