Crime

दुकानदार ने ग्राहक के सिर में मारी गोली, हो गई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: सहरसा जिला के बख्तियारपुर में उधार को लेकर बहस होने पर दुकानदार ने 36 वर्षीय ग्राहक बबलू यादव के सिर में गोली मार दी। जिससे बबलू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर फरार है। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर थाना के कनरिया ओपी तिलाढी गांव में वार्ड नंबर 7 निवासी उपेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव पड़ोस के दुकानदार
रुपेश यादव के यहां पान मसाला खाने के लिए शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के लगभग गए थे। यहां पहले के उधार रुपेश ने मांगे और पान मसाला उधारी देने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान रुपेश यादव ने पिस्तौल निकालकर बबलू यादव के सिर में गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही बबलू यादव की मौत हो गई।उसके बाद रुपेश यादव घटनास्थल से भाग निकला। इस संबंध में ओपी प्रभारी अमर ज्योति ने प्रेस को बताया है कि प्रथम दृष्टि में उधार पैसे और पान मसाला खाने को लेकर दुकानदार से विवाद होने के कारण बबलू यादव की हत्या हुई है। हत्या के आरोपी के रूप में रूपेश यादव का नाम बताया जा रहा है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts