झारखंड सरकार को आईना दिखाने के लिए खस्ता हाल सड़क पर लोगों ने की धान रौपनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित सरजामदा-परसूडीह मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति ने झारखंड सरकार के विकास कार्य की हवा निकाल दी है। गुस्साए लोगों ने और पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का धैर्य शनिवार को जवाब दे दिया। जकता मैदान के पास तालाब बन चुके मुख्य सड़क पर ग्रामीणों संग जिला परिषद सदस्य कुसूम पूर्ति ने धान रोपाई की। वहीं उक्त सड़क पर बने गड्ढे में मछलियां छोड़ी गईं।ग्रामीणों ने चेतावनी दिया की तालाब बन चुके सड़क की मरम्मत जल्द नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़क जर्जर है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने गए हैं। उन गड्ढों में बरसात में पानी भर जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। ऐसे में सरकार को हम सब आईना दिखा रहे हैं।