Regional

सफर पर निकलने से पहले रेलवे के समय में बदलाव देख ले

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला बरबेंदा रेलखंड पर विकास कार्य के लिये ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इससे कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है। राॅंची रेल मंडल की मानें तो ट्रेन संख्या 18035 और 18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा हटिया आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
ट्रेनों के समय मे बदलाव: ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 24 जुलाई से 30 जुलाई तक निर्धारित मार्ग चांडिल पुरुलिया कोटशिला मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडा बिहार मूरी होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई और 30 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।

ट्रेन संख्या 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई और 29 जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर तीन घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटानगर और खड़गपुर रेलखंड पर विकास कार्य के लिये ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इससे ट्रेन संख्या 08151 और 08152 टाटानगर बरकाकाना टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 23 जलाई को रद्द रहेगी।

Related Posts