Education

सीबीएसई 22 भारतीय भाषाओं में पढाई कराएगा

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, बोर्ड अब क्षेत्रीय भाषा में भी पढ़ाई करवाएगा, इसके लिए 22 भारतीय भाषाओं में एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें उपलब्ध कराई जायेंगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीबीएसई के इस फैसले का स्वागत किया है, वहीं प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रों की तरफ से पीएम मोदी का आभार जताया है।

22 भाषाओं में उपलब्ध होंगी स्कूली पाठ्य पुस्तकें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब उसके यहाँ उपलब्ध पाठ्य सामग्री के अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी पढ़ाई कराने का फैसला किया है, बोर्ड के फैसले के मुताबिक क्षेत्रीय भाषा/मातृ भाषा में बच्चे के लिए शिक्षा अध्ययन आसान होगा, इसके लिए 22 भारतीय भाषाओं में किताबें उपलब्ध कराई जायेंगी इसके लिए NCERT को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने निर्देश दिए गए हैं।

Related Posts