Law / Legal

जमशेदपुर पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारी ग्राहक का काट रहे हैं जेब, सरकार पर मढ़ देते हैं दोष

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के पेट्रोल संचालक और कर्मचारी ग्राहकों से मनमानी मूल्य वसूल रहे हैं। जब ग्राहक हिसाब मांगते हैं, तो सरकार पर दोष मढ़ देते हैं। आवश्यकता है बेलगाम हुए पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज बाराद्वारी निवासी अमिताभ मुखर्जी नामक 1 ग्राहक साकची स्थिति सरकार बिल्डिंग पेट्रोल पंप से 300 सौ रुपए का पेट्रोल अपने वाहन में डलवाए। पेट्रोल का मूल्य 99 रुपए 87 पैसा है ।बदले में ग्राहक को 3 लीटर पेट्रोल दिया गया। जबकि 39 पैसा का भी ग्राहक को पेट्रोल मिलना चाहिए था। लेकिन उन्हें 3 लीटर पेट्रोल दिया गया। जब ग्राहक अमिताभ मुखर्जी ने 39 पैसे के बारे में पूछा, तो पेट्रोल पंप कर्मचारी और मैनेजर बोले 39 पैसे सरकार के खाते में चला गया। जब अमिताभ मुखर्जी ने बील मांगे, बिल नहीं दिया गया और उन्हें वहां से चलता कर दिया गया। इससे नाराज ग्राहक ने न्यूज़ लहर संवाददाता को बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी लुटेरे हो गए हैं।हजारों लीटर पेट्रोल प्रतिदिन पंप से बिकता है और प्रत्येक ग्राहक से एक लीटर पर तेरह पैसा बचा लिया जाता है। जिसका हिसाब ग्राहक को नहीं दिया जाता है। यह लोग सरकार को बदनाम करते हैं। सारा दोष सरकार के माथे मढ दिया जाता है। यह सरासर पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों की मनमानी है।इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Posts