नालंदा में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा: सुनाई दे रहा है बच्चा का आवाज, बचाव कार्य जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड में 4 साल का बच्चा शिवम 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। बोरवेल से उसके रोने की आवाज आ रही है। रेस्क्यू में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है। वही उसे बचाने के लिए
पटना से NDRF, SDRF की टीम को बुलाया गया है।
इधर,बोरवेल के आसपास जेसीबी से खुदाई की जा रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
नालंदा थाने के भदारी गांव में डोमर मांझी का बेटा शिवम कुमार अपनी मां रेणू देवी के साथ खेत में गया था । चुहन सिंह के खेत में बोरिंग फेल हो के कारण उसे ताड़ के पत्ते से ढंका गया था।
शिवम की मां खेत में काम करने लगी और तभी शिवम पेड़ के पास आ कर खेलने लगा। इस बीच अचानक से वह बोरवेल में गिर गया। आवाज होने के बाद उसकी मां दौड़ी, इसके बाद अन्य ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी दी।
3 जेसीबी से बुलाई, एक खराब
मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला आपदा शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सिलाव अंचलाधिकारी शंभू मंडल, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। प्रशासन ने मौके पर 3 जेसीबी बुलाई। बोरवेल के आसपास की मिट्टी हटाने के लिए खुदाई की जा रही है। एक जेसीबी खराब हो गई है। मेडिकल इमरजेंसी को भी कॉल किया गया। बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई भी दी जा रही है।