Employment

राज्य आवास कर्मी संघ की जिला ईकाई ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, नहीं मिल रहा लाभ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखण्ड राज्य आवास कर्मी संघ की जिला ईकाई का प्रतिनिधिमंडल रविवार को भाजपा अध्यक्ष सह विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से मिला। मौके पर सदस्यों ने उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। संघ ने बाबूलाल मरांडी को बताया कि उन्हें किसी तरह का लाभ नहीं दिया जाता है। संघ ने जानकारी दी कि आवास कर्मचारियों को न तो इपीएफ का लाभ मिलता है। और न ही संविदा कर्मियों की भांति वेतनमान सारी बातों को सुनने के बाद भाजपा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द होगा।

प्रतिनिधिमंडल राज्य आवास कर्मचारी संघ के सह सचिव अमित कुमार ,जिला इकाई के सचिव भूषण कुमार, समीर अंसारी, मोजामिल आलम,विकास, विजय लकड़ा ,मुकेश महतो ,तनवीर अंसारी ,संजय उरांव समेत संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Posts