Crime

रंगदारी के लिए व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिले के रातू पुलिस ने रंगदारी के लिए व्यवसाय को गोली मारकर जख्मी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा जिला के भक्सी हर्रा टोली का संजय भगत, तिगरा लालपुर का राजेंद्र महली और घाघरा कुसुम टोली देवाकी का उमेश उरांव शामिल हैं।इन अपराधियों ने राजू थाना क्षेत्र के सुंडिल गांव के रहने वाले संतोष कुमार चौरसिया को पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल कारोबारी संतोष कुमार चौरसिया का रिम्स में इलाज हुआ था।

घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा जिला के भक्सी हर्रा टोली का संजय भगत, तिगरा लालपुर का राजेंद्र महली और घाघरा कुसुम टोली देवाकी का उमेश उरांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने पूर्व में अपहरण, जानलेवा हमला करने समेत कई अन्य आपराधिक घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि संतोष चौरसिया पर नौ जून को तीनों अपराधियों ने उस समय गोली चलाई थी, जब वह घर पर मौजूद थे। संतोष मकान की ढलाई समेत अन्य निर्माण कार्य में प्रयुक्त मिक्सचर मशीन किराया पर देते हैं। तीनों अपराधी मोटरसाइकल से उनके आवास पर आ धमके थे और मिक्सचर मशीन किराया पर लेने का बहाना बनाकर उन्हें घर से बाहर बुलाया। बातचीत के क्रम में अपराधियों में से एक ने पास रखे पिस्टल से उन पर गोली चला दी थी। इधर, अपराधियों को होटवार जेल भेज दिया गया है।रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले का खुलासा करने में डीएसपी मुख्यालय दो प्रवीण कुमार सिंह, रातू के थानेदार सपन कुमार महथा, दारोगा अंजन कुमार, महानंद कुमार, शेखर कुमार सिंह, हवलदार शेख मुमताज, सिपाही नागेंद्र चौधरी समेत अन्य की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

Related Posts