Crime

गम्हरिया में हाईवा चालक की गोली मारकर हत्या, लोगों में खौफ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया रेलवे स्टेशन पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तिलक महतो (45) के रूप में हुई है।उसको तीन गोलियां लगी है।यह घटन सुबह करीब छह बजे की है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तिलक महतो मूलरूप से चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबरी का रहने वाला था।लेकिन करीब एक साल से गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित नीमडीह बस्ती में रहकर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट में हाइवा चलाता था।इस घटना से लोगों में खौफ है।

Related Posts