Crime

गिरिडीह रेलवे ट्रैक पर युवक युवती का शव बरामद,फैली सनसनी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: गिरिडीह जिले में रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह धनबाद-गया रेलखंड पर स्थित चिचाकी रेलवे स्टेशन के पास से युवक और युवती का शव बरामद हुआ है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। युवक और युवती के संबंध में प्रेमी- प्रेमिका होने की आशंका जताई जा रही है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि दोनों ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर लिया।पुलिस की जांच और शव की पहचान होने के बाद ही पता चल पाएगा की युवक युवती की मौत कैसे हुई है। शव की पहचान के लिए ग्रामीणों के साथ रेल अधिकारी भी जुटे हुए हैं।

Related Posts