आईडी बम ब्लास्ट में जवान जख्मी,एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित तुम्बाहाकत में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईई़डी विस्फोट हुआ है।इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का के 197 बटालियन का जवान चंद्र प्रताप तिवारी घायल हुआ है। घटना आज सोमवार को कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है। जवान चंद्र प्रताप तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया। जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है। गौरतलब हो कि नक्सल अभियान रोकने के लिए नक्सलियों ने जंगल में अनेक स्थानों पर आईईडी बम लगा रखा है।जिसकी चपेट में आकर अनेक ग्रामीण और जवान अपनी जान गंवा चुके हैं और जख्मी हो गए हैं।