Regional

झारखंड की राजधानी रांची में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की तरह बिना पर्ची के बताते हैं भूत और भविष्य, ये ज्योतिषाचार्य……

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देश में फिलहाल बाबा बागेश्वर धाम की धूम मची हुई है l पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्ची निकाल कर सामने वाले की सारी पोल खोल देते हैं l चाहे बात भविष्य की हो या भूत की लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में भी ऐसे एक आचार्य हैं जिनके पास कोई पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि वह आपके जीवन से जुड़े कुछ अंक जानकर ही आपके सारे भूत भविष्य की जानकारी बिल्कुल सटीक दे देंगे l
दरअसल, हम बात कर रहे है रांची के पंचवटी प्लाजा स्थित अग्रवाल रतन मैं बैठने वाले ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे की l जिनसे मिलने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है, 4-5 घंटे इंतजार करने के बाद लोगों के नंबर आते हैं l आचार्य संतोष कुमार चौबे सिर्फ व्यक्ति के डेट ऑफ बर्थ और जन्म का समय सिर्फ यह दो चीजें ही पूछते हैं l बस इन दो चीजों के आधार पर ही वह सामने वाले की पूरी जानकारी उसके सामने निकाल कर रख देते हैं l
कुछ अंक से ही मिल जाती है सारी जानकारी
संतोष कुमार चौबे ने बताया कि दरअसल यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि यह ज्योतिषशास्त्र है l इसकी पढ़ाई होती है l उन्होंने कहा, ‘मैंने रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में मास्टर किया है और मैं गोल्ड मेडलिस्ट भी हूं l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मुझे गोल्ड मेडल दिया गया था l इसके अलावा मेरे गुरु एक आईआईटियन हैं उनके मार्गदर्शन से भी मैंने बहुत कुछ सीखा है l
ये कोई चमत्कार नहीं
उन्होंने आगे बताया ज्योतिष शास्त्र में अंको का खेल बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जब व्यक्ति जन्म लेता है उस समय ग्रह की जो दशा होती है वो उसके जीवन में बहुत ही विशेष प्रभाव डालती है l इसीलिए व्यक्ति की जन्म तिथि और जन्म का समय जानना जरूरी होता है. तिथि और समय के अनुसार हमें जन्म के समय ग्रहों की दशा पता चलती है और इस दशा से उनकी जिंदगी के तमाम पहलुओं की जानकारी आसानी से मिल जाती है l यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान है जिसे समझना होता है l
पिछले 15 सालों से सक्रिय है
ज्योतिषाचार्य के रूप में संतोष कुमार चौबे ने बताया वह पिछले 15 सालों से ज्योतिषाचार्य के रूप में सक्रिय हैं l इससे पहले वह पेशे से पत्रकार थे l लेकिन रुझान हमेशा अंकों खेल में ही रहा l इसीलिए पत्रकारिता छोड़ ज्योतिषाचार्य की पढ़ाई की और इसी में आगे बढ़ते चले गए l वह आगे बताते हैं, ‘मेरे पास लोग अपने शादी में देरी, नौकरी लगने की समस्या, मानसिक परेशानी, शारीरिक रोग, डिवोर्स व प्यार जैसे परेशानी लेकर आते हैं l इन परेशानी के हल के रूप है हम उन्हें उनके ग्रहों के चाल के अनुसार सही दिशा बताते हैं और साथ ही पूजा-पाठ भी कराते हैं’ l

Related Posts