Politics

जुगसलाई पथराव में अभय सिंह को मिली जमानत जुगसलाई पथराव में अभय सिंह को मिली जमानत 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार की अदालत ने अभय सिंह को जुगसलाई पथराव मामले जमानत दी।जमशेदपुर के कदमा हिंसा मामले में बीते दिनों भाजपा नेता अभय सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। मामले को लेकर अधिवक्ता प्रकाश झा ने पैरवी की थी।अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जुगसलाई पथराव मामले में पूर्व में ही कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। लेकिन मानगो में जमीन हड़पने और साकची में रंगदारी वसूलने का मामला लंबित है। जिसमें जमानत होने के बाद ही अभय सिंह जेल से बाहर निकल पायेगे।

Related Posts