मिशन इंद्रधनुष:0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण का पहला चरण 7 अगस्त से होगा आरंभ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की।एनआईसी के सभागार में आयोजित इस बैठक में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से आए प्रतिनिधि ने पीपीटी के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष के बारे में टास्क फोर्स के सदस्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को खसरा,रूबेला, निमोनिया,काली खांसी टेटनस आदि बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं।इस अभियान की शुरुआत देशभर में 7 अगस्त से की जाएगी इसी के तहत पलामू में भी इसका शुभारंभ किया जाएगा।यह अभियान 3 चरणों में चलाया जाएगा जिसके तहत पहला चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी होगा।बैठक में उप विकास आयुक्त आनंद ने स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग की तरह कार्य करने एवं समाज कल्याण, शिक्षा,जनसंपर्क सहित अन्य विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए शत-प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर,आशा वर्कर्स,और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तो परिणाम और बेहतर आएंगे।इसके अलावे डीडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक को छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए टीकाकरण कराने हेतु कई निर्देश दिए।मौके पर उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस,कई प्रखंड विकास पदाधिकारी,कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी,एल एस समेत अन्य उपस्थित थे।