Uncategorized

राजधानी रांची में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी और एसएसपी रात के समय औचक निरीक्षण पर निकले, लापरवाही के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राॅंची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राॅंची पुलिस सख्त है। इसको लेकर राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर एंटी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल भी पुलिस मुस्तैदी और सतर्कता परखने के लिए रविवार देर रात राजधानी राॅंची की सड़कों पर निकले। इस दौरान डीआईजी और एसएसपी ने शहर के कई थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने पाया कि रात 11 बजकर 45 अमरावती अपार्टमेंट के पास खड़ी पीसीआर सात में एएसआई शिव लाल मुर्मू और चालक आरक्षी जयनाथ महतो सो रहे हैं। वहीं नामकुम रेलवे स्टेशन के पास रात 12 बजकर 18 मिनट में पीसीआर 19 में हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल भी सोते हुए पाये गये। कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने इन तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

Related Posts