साले ने जीजा पर चलवाई गोली, गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएलकर्मी आशीष मुखर्जी पर फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपने जीजा को भाड़े के अपराधी से हत्या कराने के आरोप में साले को गिरफ्तार किया गया है।
सीसीएल कर्मी आशीष मुखर्जी के साले को पुलिस ने इस मामले में संलिप्त होने के आधार पर धनबाद से गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 जुलाई को सीसीएल कर्मी आशीष कुमार मुखर्जी पर हुई फायरिंग में घायल हो गया था। उनका राँची में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर रजरप्पा थाना में कांड संख्या 110/23, धारा 341/307/34 भादवि और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।