Employment

उपायुक्त ने ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू में आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 21 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक मनाया जाना है। आयुष्मान पखवाड़ा के व्यापक प्रचार प्रसार तथा जन जन तक इस अभियान की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर वैसे लाभार्थियों को जागरूक करेगी जो आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं लेकिन अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। उन्होने बताया कि कि पखवाड़ा के दौरान लाभुकों को सूचित करते हुए सहिया/ स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीडीएस डीलर, सीएचओ, आयुष्मान मित्र, सीएससी (प्रज्ञा केन्द्र) के माध्यम से घर-घर जाकर एवं पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

 

बता दें कि जिले के सभी गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारी के लाभुक ई केवाईसी के माध्यम से नि:शुल्क अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इस योजना से आच्छादित परिवार एक साल में 5 लाख रूपए तक का बिल्कुल मुफ्त में उपचार सभी निबंधित अस्पतालों में करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में लाना होगा।

 

मौके पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related Posts