अपराधियों ने घर के बाहर बैठे व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची के लापुंग थाना इलाके में सोमवार की देर रात घर के बाहर बैठे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक का नाम जितेंद्र उरांव है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, उसी समय जितेंद्र के ऊपर गोली चला दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली मारकर अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये, जितेंद्र के परिवार वालों ने इलाज के लिए लापुंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।